आलू कबाब। Aaloo Kabab
1 min read

आलू कबाब। Aaloo Kabab

आलू कबाब। Aaloo Kabab

दोस्तों आज हम इस लेख में आलू कबाब। Aaloo Kabab रेसिपी बनाने विधि के संबंध में बात करने वाले हैं Aaloo Kabab एक स्वादिष्ट स्नैक रेसिपी है इसे आम तौर पर सुबह या शाम में नाश्ते के तौर पर लिया जाता है यह एक लोकप्रिय रेसिपी है । तो आइये चलते हैं ।

01

सबसे पहले आलू आधा किलो (कट करके  पानी अच्छी तरह से निकाल लें ) (आलू छील कर धो लें फिर आलू को काट लें )

सामग्री :-

  • हरी धनिया  थोड़ी सी।  
  • गरम मसाला  2 चाय के चम्मच।
  • नमक स्वादानुसार
  • पिसी हुई लाल मिर्च दो चाय के चम्मच
  • 2 अंडे।
  • मैदा आधा कप ।
  • काली मिर्च आधा चम्मच
  • तेल तलने के लिए।  

आलू कबाब। Aaloo Kabab बनाने का तरीका 

सारे कट किये हुए  आलू को सभी मसाले लगा कर दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दीजिये, फिर निकाल कर पकोड़ों की तरह तल कर सॉस या केचप के साथ मज़े से खाइये.


  • तो दोस्तों उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा  होगा। तो  इसे  सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ  ज़रूर शेयर करें और फिर आपका कोई सवाल  है तो Comment में अवश्य बतायें। 

इसी  तरह आर्टिकल , रेसिपी , जनरल नॉलेज से सम्बन्धित पोस्ट के  लिए  हमारे  facebook  पेज को   Like एंड  Share   करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

3 thoughts on “आलू कबाब। Aaloo Kabab

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *