गुलाब जामुन रेसिपी । Gulab jamun Recipe in Hindi

गुलाब जामुन कैसे बनाए (Gulab jamun Recipe in Hindi) ?

Gulab Jamun Recipe in Hindi: दोस्तों आज हम इस लेख में गुलाब जामुन रेसिपी बनाने कि विधि जानेंगे। 

गुलाब जामुन रेसिपी । Gulab jamun Recipe in Hindi 

इस लेख में हम इन सब को कवर करने वाले हैं । 
  • गुलाब जामुन घर पर कैसे बनाई जाती है?
  • गुलाब जामुन में क्या क्या डाला जाता है?
  • गुलाब जामुन मुख्य सामग्री

गुलाब जामुन एक स्वादिष्ट रेसिपी है इसे लगभग हर घर में  जाता है यह एक लोकप्रिय रेसिपी है। तो आइये जानते हैं ।

गुलाब जामुन घर पर कैसे बनाई जाती है?

गुलाब जामुन घर पर कैसे बनाई जाती है और गुलाब जामुन में क्या क्या डाला जाता है तो आइये जानते हैं ।  सबसे पहले एक किलो चीनी में दो कप पानी डाल कर पकाइये, जब यह तार बुनने लगे  तो इसे उतार लें और दस पीस छोटी इलाइची पीस कर डाल दें , मैदा, खोया, बेकिंग पाउडर और अंडे तोड़ कर अच्छी तरह मिक्स कर लें और उनकी छोटी छोटी गोलियां बना कर थोड़ी देर के लिये छोड़ दें।   कड़ाही में तेल गर्म करके इन गोलियों को धीमी आंच पर तल लें। फूलने और सुनहरी होने पर इसे रास में दाल दें,  और बस तैयार है  गुलाब जामुन ।

गुलाब जामुन मुख्य सामग्री

  • मैदा आधा किलो,
  • खोया आधा किलो व
  • दो अंडे,
  • बेकिंग पाउडर एक बड़ा चम्मच 
  • कोगिंग तेल फ्राई करने के लिए.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *