Table of Contents
स्मार्टफोन को हैक होने से कैसे बचाएं ?
Smartphone ko Hack Hone Se Kaise Bachaye?
दोस्तों आज के इस लेख में जानेंगे स्मार्टफोन को हैक होने से कैसे बचाएं? मोबाइल हैक होने के लक्षण ? हैकिंग से बचने के उपाय। तो आईये जानते हैं ।
अब स्मार्टफोन आम लोगों के जीवन का अटूट हिस्सा बन गया है । स्मार्टफोन व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, वीडियो और दस्तावेजों को संग्रहीत करने के लिए सबसे अच्छा उपकरण है। लेकिन इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन के हैक होने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। आज हम आपको बताएंगे कैसे स्मार्टफोन को हैकर्स से बचा सकते हैं।
स्मार्टफोन हैकिंग की परेशानी से ऐसे पाएं छुटकारा
- अगर आप अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करते रहेंगे तो हैकर्स आपके फोन को आसानी से हैक नहीं कर पाएंगे।
- अपने मोबाइल में थोड़ा मुश्किल पासवर्ड इस्तेमाल करें ताकि आपका फोन आसानी से एक्सेस न हो।
- कभी भी Unknown सोर्स से अप्प डाउनलोड नहीं करें।
- आपको हमेशा अपने मोबाइल फोन पर नज़र रखना चाहिए कुछ भी अनचाहे एक्टिविटी होने पर सतर्क हो जाना चाहिए।
- पब्लिक Wifi का इस्तेमाल न करना ही बेहतर है क्योंकि इस तरह के वाईफाई से हैकिंग की संभावना बढ़ जाती है।
- किसी भी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड न करें, केवल Google Play Store या Apple के ऐप स्टोर का ही इस्तेमाल करें।
- अगर आपका फोन हैक हो गया है, तो सबसे पहले इंटरनेट बंद कर दें और फिर अपने फोन में संदिग्ध ऐप को अनइंस्टॉल कर दें। फिर तुरंत अपने बैंक अकाउंट ऐप को मोबाइल से हटा दें और बैंक से बात करके अकाउंट को ब्लॉक कर दें।
मोबाइल हैक होने के लक्षण ?
अगर आपके स्मार्टफोन की नार्मल बैटरी तेज़ी से ख़त्म हो रही है तो आपको इस ओर ध्यान देने की ज़रूरत है. वैसे तो स्मार्टफोन की बैटरी अपने समय की साथ साथ काम होती है तो यह नार्मल है। मगर यह तेज़ी से ख़त्म हो रही है तो ऐसा होना अच्छा नहीं है , अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी तेज़ी से ख़त्म हो रही है तो शायद आपका फोन हैक हो गया है , कई ऐसे malware बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं जिस से बैटरी तेज़ी से ख़त्म होती है। इस तरफ ध्यान देने की ज़रूरत है और आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है।
1- स्मार्टफोन का Performance कमजोर होना:
अगर आपका स्मार्टफोन अच्छा परफॉरमेंस नहीं कर रहा है, धीमे ओपन हो रहा है, वेब पेज सही से लोड नहीं हो रहा है तो फोन की स्पीड पाने के लिए दोबारा वेब पेज को ओपन करें। स्मार्टफोन में काम कर रहे malware software की वजह से भी दिक्कत हो सकती है।
2- पॉप अप :
हम ने अपने फोन में देखा होगा की जब हम इंटरनेट ऑन करते हैं तो कई बार सोशल मीडिया जैसे Facebook , Twitter, Instagram , YouTube, Snap chat और गूगल की वेबसाइट पर Brows करते वक़्त अगर इस तरह के ad को देख रहे है तो आपका मोबाइल फोन को एडवेयर से ख़राब होने का डर है।
3- बैटरी तेज़ी से ख़त्म होना :
अगर आपके फोन की बैटरी चार्ज करने के बाद भी बहुत तेज़ी से ख़त्म हो रही है और डाटा भी बहुत जल्द ख़त्म हो जाता ऐसे में आपको होशियार हो जाने की ज़रूरत है, कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन हैक कर लिया जाता है और आपको पता भी नहीं होता और इस तरह के प्रॉब्लम व खराबी आती रहती है।
यह भी पढ़ें:
Pingback: क्रिकेट की शुरुआत कब और कहां हुई ? - Hindi Palace Information Hindi Palace