Site icon Hindi Palace

स्मार्टफोन  को हैक होने से कैसे बचाएं ?

स्मार्टफोन  को हैक होने से कैसे बचाएं ?

स्मार्टफोन  को हैक होने से कैसे बचाएं ?

Smartphone ko Hack Hone Se Kaise Bachaye?

दोस्तों आज के इस लेख में जानेंगे स्मार्टफोन को हैक होने से कैसे बचाएं? मोबाइल हैक होने के लक्षण ? हैकिंग से बचने के उपाय। तो आईये जानते हैं । 

अब स्मार्टफोन आम लोगों के जीवन का अटूट हिस्सा बन गया है । स्मार्टफोन व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, वीडियो और दस्तावेजों को संग्रहीत करने के लिए सबसे अच्छा उपकरण है। लेकिन इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन के हैक होने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। आज हम आपको बताएंगे कैसे स्मार्टफोन को हैकर्स से बचा सकते हैं।

स्मार्टफोन हैकिंग की परेशानी से ऐसे पाएं छुटकारा

 

 

 

 

 

मोबाइल हैक होने के लक्षण ?

अगर आपके स्मार्टफोन की नार्मल बैटरी तेज़ी से ख़त्म हो रही है तो आपको इस ओर ध्यान देने की ज़रूरत है. वैसे तो स्मार्टफोन की बैटरी अपने समय की साथ साथ काम होती है तो यह नार्मल है।  मगर यह तेज़ी से ख़त्म हो रही है तो ऐसा होना अच्छा नहीं है , अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी तेज़ी से ख़त्म हो रही है तो शायद आपका फोन हैक हो गया है , कई ऐसे malware बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं जिस से बैटरी तेज़ी से ख़त्म होती है। इस तरफ ध्यान देने की ज़रूरत है  और आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है।  

1- स्मार्टफोन का Performance कमजोर होना:

अगर आपका स्मार्टफोन अच्छा परफॉरमेंस नहीं कर रहा है, धीमे ओपन हो रहा है, वेब पेज सही से लोड नहीं हो रहा है तो फोन की स्पीड पाने के लिए दोबारा वेब पेज को ओपन करें।  स्मार्टफोन में काम कर रहे malware software की वजह से भी दिक्कत हो सकती है।  

2- पॉप अप :

हम ने अपने फोन में देखा होगा की जब हम इंटरनेट ऑन करते हैं  तो कई बार सोशल मीडिया जैसे Facebook , Twitter, Instagram , YouTube, Snap chat और गूगल की वेबसाइट पर Brows करते वक़्त अगर इस तरह के ad को देख रहे है तो आपका मोबाइल फोन को एडवेयर से ख़राब होने का डर है। 

3- बैटरी तेज़ी से ख़त्म होना :

अगर आपके फोन की बैटरी चार्ज करने के बाद भी बहुत तेज़ी से ख़त्म हो रही है  और डाटा भी बहुत जल्द ख़त्म हो जाता   ऐसे में आपको होशियार हो जाने की ज़रूरत है, कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन हैक कर लिया जाता है और आपको पता भी नहीं होता और इस तरह के प्रॉब्लम व खराबी आती रहती है। 

 

यह भी पढ़ें:


SEO क्या है और नई वेबसाइट के लिए SEO कैसे करें? दुनिया के 10 सबसे बड़े जानवर Top 10 Biggest Animal In The World
मुर्गियों के बारे में रोचक तथ्य
सौंफ खाने के फायदे/ Health Benefits Of Fennel Seeds
गाजर खाने के फायदे । Gajar khane ke Fyde
For Students 10 Free Educational Apps
मोबाइल हैक से कैसे बचाएं ।  
Exit mobile version