rechargeable-fan-review

बिना बिजली के 15 घंटे तक चलने वाला यह खास Fan जानें किया है इसकी क़ीमत ।

बिना बिजली के 15 घंटे तक चलने वाला यह खास Fan जानें किया है इसकी क़ीमत ।

दोस्तों आज हम इस लेख में जानेंगे बिना बिजली के 15 घंटे तक चलने वाला यह खास Fan जानें किया है इसकी क़ीमत । के बारे में तो आइये जानते हैं । अगर गर्मी आपको परेशान करती है और आप एक ऐसा फैन खरीदने की सोच रहे हैं जो बिना बिजली के कुछ घंटों तक चल सके, तो यहां ऐसे ही  कुछ विकल्प दिए गए हैं ।

गर्मी अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और साथ ही बिजली कटौती की समस्या सबसे ज्यादा परेशान कर रही है. इतना ही नहीं घरेलू फैन्स की मदद से आप और बेहतर कर सकते हैं। भारत में अभी भी सैकड़ों घर ऐसे हैं जिनके यहाँ इनवर्टर नहीं लगे हैं। वैसे ऐसे में अगर गर्मी आपको परेशान करती है और आप ऐसा पंखा खरीदने की सोच रहे हैं जो बिना बिजली के कुछ घंटों तक चल सके तो यहां हम आपको ऐसे ही कुछ विकल्पों के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।

Fippy MR-2912 रिचार्जेबल बैटरी टेबल फैन  बहुत ही बेहतरीन फैन है। 

यह एक कॉम्पैक्ट आकार का 3 ब्लेड टेबल फैन है। यह सफेद रंग में उपलब्ध है। आप इसे दीवार या टेबल फैन  के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मोटर 100% तांबे से बनी होती है, जिसकी लाइफ लंबी होती है। आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे किचन, बेडरूम, लिविंग रूम और डाइनिंग रूम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी और एसी डीसी मोड दिए गए हैं। कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है। Amazon पर इसकी कीमत 3,299 रुपये है और आप इसे 155 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

BAJAJ PYGMY MINI 110 MM 10 W हाई स्पीड fan

बजाज के इस फैन को आप कम बजट में खरीद सकते हैं। यह बहुत अच्छे डिजाइन में आता है। इसमें ली-आयन बैटरी है जो फुल चार्ज होने के बाद 4 घंटे तक चलती है। इसमें यूएसबी चार्जिंग, मल्टी-क्लिप फंक्शन मोड दिए गए हैं। यह बहुत ही कॉम्पैक्ट आकार में आता है और आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं।अमेज़न पर इसकी कीमत 849 रुपये से शुरू होती है। ईएमआई ऑफर पर  फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

 

इसके अलावा, आप स्मार्टडेविल ब्रांड का रिचार्जेबल बैटरी चालित पंखा भी देख  सकते हैं जो 4 speed स्तर के साथ आता है। यह पोर्टेबल पर्सनल डेस्कटॉप टेबल फैन है जो बिना किसी शोर के ठंडी हवा देता है। यह एडजस्टेबल है और आप इसे अपने घर या ऑफिस में रख सकते हैं। अमेज़न पर इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसमें 3000mAh की रिचार्जेबल बैटरी है जो फुल चार्ज होने पर 15 घंटे तक चलती है।

यह भी  पढ़ें । 



हल्दी के सौंदर्य फायदे/ Turmeric benefits in Hindi सूखे आलूबुखारा के फायदे
विटामिन ई के फायदे / Vitamin e benefits for skin एलो वेरा के फायदे/Aloe Vera – Health Benefits
तरबूज खाने के क्या फायदे हैं/Benefits of eating Watermelon हेयर ग्रोथ टिप्स 
अंजीर खाने के फायदेः (Anjeer Khane Ke Fayde)
Fippy  fan  

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *