iPhoe फोटो jpeg फॉर्मेट में कैसे Save करें ।
1 min read

iPhoe फोटो jpeg फॉर्मेट में कैसे Save करें ।

iPhoe फोटो jpeg फॉर्मेट में कैसे Save करें ।

iPhoe फोटो jpeg फॉर्मेट में कैसे Save करें । अगर आप iPhone यूजर है तो iOS 11 use कर रहे हैं तो आप जानते होंगे की एप्पल का ये लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम version  फोटोज को jpg के बजाये HEIC फॉर्मेट में सेव करते हैं , HEIC फॉर्मेट में सेव की जाने वाली फोटोज कम स्पेस लेती हैं।

पर जहाँ इसके कुछ फायदे हैं वहीँ पर कई DRAWBACKS   भी देखने में आते हैं.  जैसे की ये फॉर्मेट mostly devices जैसे की लैपटॉप और कम्प्यूटर्स पर सपोर्टेड नहीं हैं. पर आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि यहाँ आप जानेंगे कि iPhone फोटो को jpg फॉर्मेट में कैसे save  करें ।

यह step by step गाइड फॉलो करते हुए आप अपने iPhone में फोटोज को HEIC के बजाये JPG फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं.

स्टेप 1: फ़ोन की सेटिंग में जाएँ

स्टेप 2 : कैमरा ऑप्शन ढूंढ कर उसपर टैप करें।

स्टेप 3 : आपके सामने कैमरा से रिलेटेड कई ऑप्शन होंगे, इसमें से फॉर्मेट पर TAP करें।

स्टेप 4 :फोर्मट्स में HIGH EFFICIENCY ऑप्शन से TOGGLE हटा कर  MOST COMPATIBLE पर स्विच करें।

अब आपकी तमाम फोटोज JPG फॉर्मेट में सेव होंगी जो सब से ज़्यादा कम्पेटिबल फॉर्मेट है और हर डिवाइस में सपोर्टेड होता है।  वो पिक्चर जो ALREADY HEIC फॉर्मेट में से हो चुकी हैं वह उस ही फॉर्मेट में रहेंगी और उन्हें चेंज करने के लिए आपको THIRD PARTY APPS या किसी ऑनलाइन सर्विस की मदद लेनी होगी.

अपने iPhone में मौजूद वीडियो या फोटो का फॉर्मेट चेक करने के लिए उस आइटम पर जाकर long press करें, एक हलकी vibration के बाद आपके सामने मेनू आएगा जिसमे आप info पर tap करें।  इसमें आपको फाइल का फॉर्मेट नाम बराबर में लिखा हुआ मिलेगा।


यह भी पढ़ें :

01

SEO क्या है और नई वेबसाइट के लिए SEO कैसे करें?

SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करें।

Ola कैसे पैसे कमाता है। Ola Business Model In Hindi

हिंदी में Blogging के 12 फायदे | Blogging ke Kya fayde hain?

i phone  photo  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *