CBSE  RESULT  2020 CLASS  10TH LIVE  UPDATE
1 min read

CBSE RESULT 2020 CLASS 10TH LIVE UPDATE

CBSE 10th Result: सीबीएसई स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय ने फिर बनाया नंबर 1, 12वीं के बाद 10वीं में भी शत-प्रतिशत पास प्रतिशत

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 99.04% बच्चे परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं इस साल भी कोरोना के कारण रद्द हुई परीक्षा के कारण मेरिट लिस्ट और टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की गई थी. हालांकि इसके बावजूद क्षेत्र के अलावा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के बीच इस बार भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। गत वर्ष की तरह इस बार भी केन्द्रीय विद्यालय का प्रदर्शन अन्य विद्यालयों से बेहतर रहा।

01

लगातार तीन साल से शीर्ष पर केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय विद्यालय लगातार तीसरी बार 100 पर्सेंटाइल के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय 99.99 पर्सेंटाइल के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा स्वतंत्र (निजी) स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 6.76% बढ़कर 99.57 प्रतिशत हो गया। वहीं सरकारी स्कूलों में इस साल 15.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पास प्रतिशत 96.03 फीसदी रहा.

दो साल में सीबीएसई स्कूलों का प्रदर्शन

स्कूल 2020 2021
केवी 99.23%  100%
सीटीएसए ९३.६७%  १००%
जेएनवी 98.66%  99.99%
स्वतंत्र ९२.८१%  ९९.५७%
सरकारी  80.91%  96.03%
सरकारी सहायता प्राप्त  ७७.८२%  ९५.८८%

इस साल 99.04% छात्र पास हुए

इस साल 10वीं के रिजल्ट में 99.04% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने जीत हासिल की है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में 0.35% अधिक है। परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 13 हजार 767 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं 16 हजार 639 छात्रों का रिजल्ट अभी तैयार नहीं हुआ है। उनके परिणाम जारी करने की तारीख बाद में सूचित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *