रिपोर्ट, राज्य ब्यूरो ,आरिफ कुरैशी।
नितिन गडकरी ने नगड़ीटोल प्लाजा के संवेदक का समझौता रद्द करने और उस पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया
लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत आज नई दिल्ली में दो दिन पूर्व रांची जिले के नगड़ीमें हुए टोल प्लाजा हादसे मामले को लेकर श्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग से मिले ।सांसद ने बताया कि दो दिन पूर्व नगड़ी थाना क्षेत्र के इटकी रोड में स्थित टोल प्लाजा का एक खंबा वहां पर खड़े ऑटो पर गिर गया था इसमें दो लोगों की मौत हो गया था तथा कुछ लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद टोल प्लाजा के कर्मी वहां से फरार हो गया था। टोल प्लाजा संवेदक के लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी। सांसद नेसंवेदक पर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कहे ताकि भविष्य में झारखंड में इस तरह का घटना का पुन:वृति नहीं हो ।केंद्रीय मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुने और अपने अधिकारियों को निर्देश दिए टोल प्लाजा संवेदक का समझौता को रद्द किया जाए साथ ही साथ उस पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कहे। मंत्री ने कहा इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा