1 min read
मोहम्मद होज़ैफा और मोहम्मद तौफिक उमर को मिली नीट की परीक्षा में सफलता
चतरा शहर के लाईन मोहल्ला महुआ चौक निवासी मोहम्मद होज़ैफा और मोहम्मद तौफिक उमर ने नीट की परीक्षा में सफलता पाया है . होज़ैफा और तौफिक दोनों मोहम्मद फखरुद्दीन (वसी इंटरप्राइजेज चतरा)के पुत्र है . मोहम्मद होज़ैफा 655 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक में 26050 वें स्थान पर रहे और मोहम्मद तौफिक उमर 692 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक में 3811वें स्थान पर रहे दोनों भाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 10+2 में पहला स्थान प्राप्त किए थे उसके बाद नीट की परीक्षा की तैयारी कोटा के एलेन संस्थान से कि .दोनों भाईयों ने सफलता का श्रेय माता – पिता , भाईयों वा शिक्षको को दिया है
01