Garhwa/Ranchi: रांची- गढ़वा जिले की धरती पर पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहा है. पीएम मोदी चार नवंबर को यहां भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शहर से सटे चेतना में मोदी की सभा होगी. सभा की तैयारी जोरशोर से चल रही है. जिले के प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा के नेता लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही. एसपीजी की टीम पर नजर रख रही है. मोदी 4 नवंबर को 11 बजे दिन में सभी को संबोधित करेंगे. गढ़वा के बाद मोदी चाईबासा जाएंगे. सभा में गढ़वा-पलामू जिले के सभी भाजपा प्रत्याशी व एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे. सभा को लेकर भाजपाइयों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
इधर, मोदी की सभा से पहले गढ़वा में असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्व सरमा गुरुवार को गढ़वा पहुंचे. उन्होंने पीएम के कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली. सभा स्थल का निरीक्षण किया. गढ़वा में हिमंता का जलवा दिखा. हेलीपैड पर स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता फूल माला लेकर खड़े थे. जब उनको माला पहनाने लगे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के गले में ही उसे डाल दिया. कई लोगों से गले मिले. सेल्फी दिया. सबसे सहज भाव से मिले. सभा स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मैं यह दावे के साथ कह रहा हूं. जनता परिर्तन को तैयार है, हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता ऊब चुकी है. पलामू-गढ़वा में लोग बालू के लिए तरस रहे हैं. सोना के भाव मिल रहा है. लोग बाल्टी से बालू खरीद रहे हैं. उन्होंने यहां से झामुमो के उम्मीदवार मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी निशाने पर लिया.
लोगों का दिल जीतने का किया प्रयास
पहली बार गढ़वा आए हिमंता सरमा कुछ अलग अंदाज में दिखे. आम लोगों को साथ-साथ भाजपाइयों से बड़ी सहजता से मिले. शहर में घूमा. दिवाली का आनंद लिया. लोगों के साथ सेल्फी ली. एक दुकान में एक हजार रुपये की लड्डू की खरीदारी की. खुद स्वाद चखा, दूसरों को भी खिलाया. कहा सुना था यहां लड्डू अच्छा मिलता है. इसलिए ले लिया. हिमंता की सादगी, लोगों से मिलने व बात करने के अंदाज से लोग काफी प्रभावित दिखे. भाजपाइयों में उन्होंने उत्साह भर दिया. इस तरह देखें तो मोदी की सभा से पहले हिमंता ने चुनावी रंग को चटक कर दिया. मोदी की सभा को लेकर भाजपाई पहले सी उत्साहित हैं.