Ranchi : राज्य की नयी मुख्य सचिव अलका तिवारी बनायी गयी हैं. इस संबंध में चुनाव आयोग की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने अधिसचूना जारी कर दी है. सदस्य राजस्व परिषद से उन्हें स्थानांतरित राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया.
1988 बैच की अलका तिवारी की हाल में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद सदस्य राजस्व पर्षद के पद पर नियुक्त की गयी थी. वे अपर मुख्य सचिव पद में सबसे वरीय हैं, उनके बाद मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार हैं.
दरअसल, 31 अक्टूबर को राज्य के मुख्य सचिव एल खियांगते सेवानिवृत हो गये. ऐसे में उनके बाद अलका तिवारी को मुख्य सचिव बनाया गया है. अलका तिवारी रसायन मंत्रालय के लावा नीति अयोग में सलाहकार के पद पर भी पदस्थापित रही हैं. इसके अलावा भी झारखंड के विभिन्न विभागों व कई जिलों में पदस्थापित रही हैं.