Giridih's Jharkhand Dham will have all-round development with 285 crores: Amit Shah

गिरिडीह के झारखंड धाम का 285 करोड़ से होगा चौमुखी विकास : अमित शाह

भाजपा के हुए निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय

Giridih : भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक सह गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में निरंजन राय ने भाजपा की सदस्यता ली. रैली में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है लेकिन झारखंड में सतारूढ़ हेमंत सोरेन सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य पिछड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास को राष्ट्रीय फलक पर शामिल करने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार बदलने जरूरत है. श्री शाह शनिवार को धनवार विस प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. गृह मंत्री ने कहा कि पिछली बार उन्होंने जनसभा में झारखंड धाम के विकास की चर्चा की थी. इस बार उन्हें खुशी है कि पीएम मोदी ने महादेव के इस पवित्र झारखंड धाम के विकास के लिए 285 करोड़ की स्वीकृति दी जिससे भगवान शिव के इस अनूठे धाम का चौमुखी विकास होगा.

धनवार में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया. उन्हें पार्टी का पट्टा देकर सम्मनित किया. इस दौरान श्री राय ने कहा कि वे भाजपा के थे और आगे भी रहेंगे. मौके पर असम के सीएम हिंमता विश्व सरमा, केन्द्रीय मंत्री झारखंड भाजपा विस चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद – कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय, छग के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे.

दरअसल इससे पहले शनिवार को असम के सीएम झारखंड भाजपा विस के सह चुनाव प्रभारी हिमंता विश्व सरमा और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के घर पपीलो पहुंचे. उनसे बातचीत की एवं राज्यहित में धनवार में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने का अनुरोध किया. लगभग एक घंटे की बातचीत के बाद वे मान गये. जाते-जाते असम के सीएम ने कहा कि वे भाजपा के थे भाजपा के हैं. बाद में भाजपा के दोनों नेता अपने साथ श्री राय को चौपर में बैठा कर ले गये.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *