Digital Marketing क्या है? और कैसे शरू करें

Digital Marketing क्या है? और कैसे शरू करें।

Digital Marketing क्या है? और कैसे शरू करें।

दोस्तों आज हम इस लेख में बात करेंगे Digital Marketing क्या है? और कैसे शरू करें, डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें? डिजिटल मार्केटिंग से क्या मतलब है? डिजिटल मार्केटिंग के फायदे, डिजिटल मार्केटिंग में करियर, इन सब के बारे में हम इस लेख में बात करने वाले हैं। 

आज के समय मे Digital Marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए हर कंपनी अपनी Service और Product को Promote करने के लिए Digital Marketing का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है।

यह एक आधुनिक तरीका है अपने business को फैलाने और उसकी Brand value को बढ़ाने के लिए इसलिए आज हर कंपनी अपने business के नाम से अपनी website बना रही है।

जब कोई कंपनी किसी नये business या फिर किसी नये Product को लॉन्च करती है। तो उसके बाद उसे successful बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है उसकी marketing की। क्योंकि यही एक तरीका है जिसे उसे ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाया जा सकता है।

Digital Marketing क्या है? और कैसे शरू करें।

अब Marketing करने के तरीकों में बदलाव आ चुका है। पहले हर बड़ी कंपनी अपने marketing campaign चलने के लिए TV, Newspaper, Magazines, Radio, Pamphlets, Poster और Banner जैसे संसाधनों का प्रयोग करती थी और बहुत सारी कंपनियां घर-घर जाकर अपने Product के बारे में बताती थी। परन्तु अब समय के साथ Marketing करने के तरीकों में बदलाव आ चुका है।

अब internet दुनिया का सबसे बड़ा Marketing place बन चुका है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या फिर छोटी कंपनी अब हर कोई Marketing करने के लिए internet का इस्तेमाल करती है। जिसे Digital Marketing कहते हैं

आज हर कोई घर बैठे कोई नो कोई रोज़गार का काम करना चाहता है।

आज दुनिआ में काफी तादाद में लगभग आधी से ज़्यादा आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है और यह तादाद हर दिन बढ़ती जा रही है । यही वजह है की डिजिटल मार्केटिंग का फैलाओ बहुत ही तेज़ी से  हो रहा है। आज हर कोई घर बैठे कोई नो कोई रोज़गार का काम करना चाहता है। हर किसी के मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप है । हर  व्यक्ति की यही कोशिश होती है के हम ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कैसे कमाएं ,  डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा अवसर है। 

इंडिया में डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा औसर है और डिजिटल मार्केटिंग भी तेज़ी से बढ़ रही है, क्यूंकि भारत में कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने इंटरनेट डाटा सस्ता किया हुआ है जिस से इंटरनेट तक पहुंच आसान हो गई है। और ज़ाहिर सी बात है यूजर तो बढ़ेंगे ही यूजर की  संख्या काफी तेज़ी से बढ़ी है । भारत इंटरनेट उसे करने  वाला वर्ल्ड का दूसरा सब से बड़ा कंट्री है । 

तो दोस्तो आज हम आपको Digital marketing क्या है और digital या online marketing कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जो लोग online और digital marketing के बारे में जानकारी  हासिल करना चाहते हैं वह इस Post को अच्छी तरह से पढ़ें ।

डिजिटल मार्केटिंग से क्या मतलब है?

Digital marketing का Meaning है Internet का मार्किट । Digital marketing से मतलब यह है की हम कोई सर्विस या प्रोडक्ट को sell करने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी और दूसरे medium का सहारा लेते हैं  उसे Digital मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग कहा जाता है । 

ऑनलाइन  मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं जो प्रति दिन बढ़ता जा रहा  है offline  मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग में काफी फ़र्क़ है । 

इस लिए की ऑनलाइन  मार्केटिंग का इस्तेमाल करके ऑडियंस तक अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट किया जा सकता है । Digital मार्केटिंग बाहत तेज़ work  करता है और अपने प्रोडक्ट को सही लोगों तक पहुँचाने के लये अच्छा प्लेट फॉर्म है । 

Why need of digital marketing

  • यह एक आसान तरीका है किसी वि प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए ।
  • ऑफलाइन मार्केटिंग के मुक़ाबले में ऑनलाइन मार्केटिंग काफी सस्ता है ।
  • इस से आप अपने product को सही लोगों तक पहुंचा सकते हैं ।
  • Digital मार्केटिंग  से आपको काफी अच्छा  रिजल्ट  मिलता है।
  • यह एक ऐसा तरीका है जिस से अपने प्रोडक्ट को ग्लोबली प्रोमोट किया जा सकता है ।

Digital Marketing कैसे शुरू करें – How to start digital marketing

1 Blogging

डिजिटल मार्कटिंग की दुनिया में आने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका है । काफी लोग ऐसे हैं जिन्हों ने जॉब न कर के Blogging कर के अच्छे अच्छे पोस्ट लिख कर अच्छी खासी earning  कर रहे हैं। वेबसाइट बनाने में कुछ ज़्यादा लगत नहीं आती है 5 से 6 हज़ार में आप एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं। 

2- Search Engine Optimization  (SEO)

अगर आप अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो  SEO की जानकारी बहुत ज़रूरी है । कई साडी कंपनियां ऐसी हैं जो अपनी वेबसाइट के SEO पर काफी पैसे लगते हैं ताकि वह अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक इनक्रीस कर सकें। 

3- YouTube channel

आज के दौर में youtube दूसरा सब से बड़ा सर्च इंजन है, इसमें क्या होता है की काफी ट्रैफिक रहती है , और इस प्लेटफार्म में अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने सब से अच्छा जरिया है। कई  कंपनियां प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Youtuber को पैसे भी देती है। ताकि उसके प्रोडक्ट तक सही  ग्राहक की पहुँच हो सके। अगर आप वीडियो बनाते हैं आपका यूट्यूब चैनल हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर डिजिटल मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

4- Social media

डिजिटल मार्केटिंग का एक और बड़ा जरिया है, इसमें किया होता है की जो काफी पॉपुलर होता है, जिक्से Social Media में follower लाखों में होते हैं उनकी कमाई भी लाखों में होती है । कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Social Media  का भी use करती हैं। 

5- Google Ad-Words

अपने कई वेबसाइट के पेज में साइड बार में या टॉप में विज्ञापन देखा होगा, यह विज्ञापन गूगल थर्ड पार्टी का ऐड शो करता है, जिस पर अगर कोई कस्टमर क्लिक्स करता है तो जिसकी वेबसाइट है उसे कुछ पैसे मिलते हैं ।

Google ad-words के ज़रिये आप इस तरह के  ऐड चला सकते है। जैसे

• Text ads

• Display advertising
• Image ads
• Gif ads
• Text and image ads
• Match content ads
• Video ads
• Pop-up ads

तो दोस्तों उम्मीद है कि digital marketing क्या है और digital marketing कैसे शुरू करे इस से आपके नॉलेज में जरूर इज़ाफ़ा  हुआ होगा। तो अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो  इसे  सोशल मीडिया पर अपने लोगों के साथ शेयर करें और फिर आपका कोई सवाल हो तो Comment में अवश्य बतायें।

हर तरह की अच्छी  जानकारी पाने लिए  हमारे facebook  पेज को लाइक करें आप हमारे फेसबुक पेज को Like एंड Share करने के लिए यहाँ क्लिक करें.


5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *