● राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से हमें हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहेगा
● बापू के विचारों से देशवासियों को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी
● राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पदचिन्हों एवं बताए रास्ते पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है
रिपोर्ट। आरिफ कुरैशी।
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) पर गुरूवार को बापू वाटिका, मोरहाबादी मैदान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की मोरहाबादी मैदान समेत धुर्वा के खादी केन्द्र तिरिल आश्रम परिसर में भीड़ देखी गई. प्रतिमा के समक्ष भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया.
बापू के विचार हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी मायने रखता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार एवं आदर्श से हमें मार्गदर्शन मिलता रहेगा.
उनके विचारों से देशवासियों को प्रेरणा मिलती रहेगी. उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच ऐसे अनेकों महापुरुष हुए हैं, जिनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ सकते हैं. बापू को शत -शत नमन.