Ranchi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भाजपा व एनडीए की कोई अपनी सोच नहीं है. भाजपा कांग्रेस की योजनाओं का नकल करती है, और उसी को लागू करती है.
खगड़े मंगलवार को मांडू में कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में भाग्यलक्ष्मी योजना लेकर आई थी, इसी की नकल करते हुए भाजपा गोगो दीदी व लालडी बहना जैसी योजनाएं लेकर आई है. इनकी अपनी कोई योजना नहीं है.
खड़गे ने कहा कि मोदी बहुत झूठ बोलते हैं. सिर्फ वादे करते हैं उसे पूरा नहीं करते. लोकसभा चुनाव में यदि भाजपा को अपने बल पर पूर्ण बहुमत मिल जाता तो जरूर संविधान बदल देते. मोदी ओबीसी व आदिवासियों को आरक्षण देने की बात करते हैं, लेकिन देते नहीं हैं. झारखंड में ओबीसी समाज को अब तक 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं दिया गया.
जबकि हेमंत सरकार ने प्रस्ताव भेजा था. खड़गे ने लोगों से भाजपा के झांस में नहीं आने की अपील करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.