झारखण्ड ब्यूरो : आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट
रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निदेशानुसार स्थान-कुलही, थाना-रजरप्पा में अवैध शराब बेचने की सूचना पर त्वरित रूप से दिनांक-22.01.25 को उत्पाद विभाग रामगढ द्वारा कुलही में स्थित विभिन्न होटलों एवं ढाबा में गहन एवं व्यापक उत्पाद छापामारी किया गया।
जहाँ कुल 3 अभियोग दर्ज करते हुए 35 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 6.50 लीटर अवैध बीयर बरामद किया गया। जिसमें कि जीतू महतो के होटल से 10 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 6.50 लीटर अवैध बीयर बरामद करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
तत्पश्चात गंगाराम महतो के होटल से उत्पाद छापामारी कर 20 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए फ़रार अभियोग दर्ज किया गया। तत्पश्चात उमेश महतो के होटल में उत्पाद छापेमारी कर 5 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।