झारखण्ड ब्यूरो : आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट
गरीडीह : गांडेय विधायक कल्पना सोरेन की आभार सह संवाद सभा गुरुवार को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के रातडीह में हुई. सभा में हजारों की भीड़ जुटी. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी.
सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन मार्मिक बातें संथाली और हिंदी कहीं. कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाले 2500 रुपए का महिलाएं सही इस्तेमाल करें.
Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स – Steve jobs Biography in hindi। – Hindi Palace Essay in Hindi Hindi Palace
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना था कि महिलाओं को सम्मान मिले और वे किसी पर निर्भर नहीं रहें. सरकार ने इसे पूरा किया है. कल्पना सोरेन ने कहा कि किसी सूरत में झारखंड को झुकने नहीं दिया जाएगा. राज्य के बच्चे अपने हुनर से झारखंड का नाम रोशन करेंगे. हर बच्चे को यह साबित करना है कि वो भारतीय होने के साथ एक झारखंडी हैं.
मंत्री सुदिव्य ने भाजपा पर साधा निशाना
समारोह में मौजूद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में काफी अंतर है. वे जनता को सिर्फ बरगलाने का काम करते हैं. चुनाव में झामुमो ने भाजपा को तिनके की तरह उड़ा दिया.
मौके पर झामुमो के गिरिडीह जिला अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, विजय सिंह, मीना देवी, सुनील यादव, किशुन सोरेन, सुधीर रजवार, महेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे.