अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

राज्य ब्यूरो, आरिफ कुरैशी

रामगढ़ : शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय सांसद श्री मनीष जायसवाल विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी विधायक बड़कागांव श्री रोशन लाल चौधरी विधायक मांडू श्री निर्मल महतो उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी की उपस्थिति में कार्यक्रम को आयोजित की गई।

सर्वप्रथम माननीय सांसद श्री मनीष जायसवाल एवं उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी को सम्मानित किया । वहीं सभी उपस्थित महिला जनप्रतिनिधि एवं महिला पदाधिकारी, कर्मी एवं खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु महिला खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वही नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त अंजली कुमारी, ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2024 में रजत पदक प्राप्त की प्रधान दृशा, इंटरनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक प्राप्त की प्रियंका कुमारी, ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2024 रजत पदक प्राप्त की तृषा कुमारी, स्वर्ण पदक प्राप्त की काशवी मेहता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

वही सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के रक्षा एवं सम्मान हेतु शपथ भी लिया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *