Site icon Hindi Palace

एकलव्य विद्यालय के स्थल बदलने के मामले में 12 मार्च को होगी अगली सुनवाई

The next hearing on the matter of changing the location of Eklavya Vidyalaya will be held on March 12

रिपोर्ट। आरिफ कुरैशी। Ranchi: एकलव्य विद्यालय के स्थल बदलने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने बरहे में एकलव्य विद्यालय बनाने के लिए स्वीकृति दी थी, जिसके बाद ही निर्माण शुरू किया गया. इससे पहले राज्य सरकार ने सिलागाईं में विद्यालय के निर्माण में आ रही परेशानियों को केंद्रीय मंत्रालय के सामने रखा था.

इस मामले में प्रार्थी गोपाल भगत ने एकलव्य विद्यालय के पूर्व चयनित स्थल को बदलने का विरोध करते हुए जनहित याचिका दायर की है. चान्हो के सिलागाईं में विद्यालय बनाने के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन दी थी, जिसकी बाउंड्री वॉल भी बन गई थी.लेकिन अब उसे तोड़ दिया गया है.

राज्य सरकार ने बताया कि बरहे में विद्यालय का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही फिनिशिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस मामले में अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी.

Exit mobile version