रिपोर्ट , ब्यूरो चीफ आरिफ कुरैशी। मिडिल क्लास, सीनियर सिटीजंस एवं किसानों के लिए के लिए यह बजट काफी अच्छा रहा एवं लोगों में इस बजट की काफी सराहना की जा रही है।
बजट के कुछ विशेष बिंदु सीए मोदस्सर अख्तर के द्वारा इस प्रकार प्रस्तुत किया जा रहा है
1. बेसिक exemption लिमिट को 3 लाख से बढ़कर बढ़ाकर 4 लाख तक कर दिया गया।2. वहीं जिनकी भी आमदनी 12 लाख तक है उनको अब न्यू टैक्स रिजिम में अब कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
3. सैलरी वालों को सैलरी इनकम पर 75,000 का एक्स्ट्रा स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा।
4. रेंट पर भी टीडीएस की लिमिट को 2,40,000 से बढ़ाकर 6,00,000 तक कर दिया गया है।
5. सीनियर सिटीजन को ब्याज की इनकम पर टीडीएस की लिमिट को 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख तक कर दिया गया है
6. अब हाउस प्रॉपर्टी की भी इनकम पर दो मकान सेल्फ occupied रखने पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
7. अपडेटेड रिटर्न को फाइल करने की लिमिट को भी 2 साल से बढ़ाकर 4 साल तक कर दिया गया है
8. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया