राज्य ब्यूरो , आरिफ कुरैशी।
Ranchi: नए ट्राईबल एडवाईजरी कमेटी में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अध्यक्ष होंगे, जबकि समाज कल्याण मंत्री चमरा लिंडा पदेन उपाध्यक्ष होंगे. एससी, एसटी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके मुताबिक 15 विधायकों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जिन विधायकों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
उनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन का नाम भी शामिल है. कमेटी में विधायक पूर्व मंत्री स्टीफन मरांडी, विधायक आलोक सोरेन, सुईस मरांठी, संजीव सरदार, सोनाराम सिंकु, जगत मांझी, दशरथ गगराई, सुदीप गुड़िया, राम सूर्य सुंठा, राजेश कच्छप, जिगा सुसारन होरो, नमन विक्सल कोंगाडी और रामचंद्र सिंह को भी सदस्य बनाया गया है.