श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु समिति के सदस्य धन संग्रह हेतु निकले।
रामगढ़ : आम भक्तों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाएगा। समिति ने लॉटरी दान कूपन जारी किए हैं । सवामणि भोग ,निशान यात्रा, कलश यात्रा, हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री श्याम ज्योति पाठ हेतु भी कूपन जारी किए हैं। रामगढ़ वासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन-मन से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। अध्यक्ष सांवर मलअग्रवाल सचिव अनिल गोयल, राजेश पथरवा , श्याम शर्मा, लालू शर्मा, शंकर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, कमल बगड़िया , राहुल शर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। कमल बगड़िया