Giridih : नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बुधवार को गिरिडीह के छह विधानसभा में स्क्रूटनी का दौर चला. इस दौरान सदर विस में सिर्फ दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया जिसमें लोकतांत्रिक पार्टी के भुनेश्वर महत्ता और निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार का नामांकन रद्द हुआ. अब गिरिडीह सदर विधानसभा से वर्तमान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी और किन्नर समाज की अश्वनी आंबेडकर समेत 14 प्रत्याशी हैं. जबकि जमुआ से एक प्रत्याशी बहुजन समाजवादी पार्टी रामचंद्र हाजरा का नामांकन रद्द किया गया। इसके बाद जमुआ से वर्तमान विधायक केदार हाजरा और भाजपा की मंजू कुमारी समेत 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गांडेय से सारे प्रत्याशियों का नामांकन का पर्चा सही पाया गया.
गांडेय से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन और भाजपा की मुनिया देवी समेत 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. डुमरी में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले इंद्रजीत जायसवाल का पर्चा रद्द किया गया. क्योंकि इंद्रजीत जायसवाल ने अपने नामांकन के दौरान फॉर्म a और b जमा नहीं किया था. जिसके कारण बुधवार को इनका पर्चा रद्द किया गया. वहीं अब डुमरी में मंत्री बेबी देवी और आजसू की यशोदा देवी समेत 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि बगोदर और धनवार में स्क्रूटनी का दौर जारी था. जिले के तीसरे हॉट सीट धनवार से सिर्फ एक प्रत्याशी अशोक सिंह का नामांकन रद्द किया गया. अब धनवार से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी, झामुमो के निजामुदीन अंसारी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक रहे 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गिरिडीह में सबसे अधिक धनवार से ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
Dhanbad : स्क्रूटनी में 6 प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत
विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार को विधानसभावार नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई. स्क्रूटनी के बाद सिंदरी विधानसभा से संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के माथुर मंडल, निरसा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विजय कुमार एवं निर्दलीय उम्मीदवार मोतीलाल सोरेन का नामांकन अस्वीकृत किया गया. वहीं धनबाद विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार फैसल खान एवं टुंडी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इस्राफिल एवं महादेव कुमार का नामांकन अस्वीकृत किया गया.
कोडरमा में 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित
कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया के लिए 18 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी हुआ, 25 अक्टूबर 2024 तक नामांकन की प्रक्रिया चलाया गया. नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने के लिए अभ्यर्थी के पास 30 अक्टूबर तक का समय निर्धारित था. 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगा. निर्वाची पदाधिकारी ने 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें से तीन प्रत्याशियों लक्ष्मण यादव, प्रेमचंद नायक निर्दलीय और मनोज कुमार झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मंच का नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं प्रत्याशी ईश्वरी राणा, महेंद्र प्रसाद और गोपाल यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब कोडरमा से डॉ नीरा यादव – भाजपा, प्रकाश अंबेडकर- बहुजन समाज पार्टी, सुभाष प्रसाद यादव- राष्ट्रीय जनता दल, ग़ालिब मंसूरी- आपकी विकास पार्टी के अलावा कामेश्वर महतो, महेंद्र प्रसाद यादव, योगेन्द्र कुमार पंडित, राजेश राज, रीतलाल प्रसाद सिंह, रौनक कुमार यादव, विरेंद्र प्रसाद वर्मा, शालिनी गुप्ता, सुनील कुमार सिन्हा निर्दलीय प्रत्याशी हैं.