Site icon Hindi Palace

रांची: हिंदपीढ़ी इलाके में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

रांची हिंदपीढ़ी इलाके में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

राज्य ब्यूरो , आरिफ कुरैशी।

Ranchi: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई. यह घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब स्थित निजाम नगर में हुई है. जहां एक तीन मंजिला कबाड़ी दुकान में अचानक से भीषण आग लग गई.

देखते देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर कोशिश पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद छह दमकल वाहन मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने के पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है, हालांकि बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से कबाड़ी की दुकान में आग लगी है. इस आग लगने की घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है.

 

Exit mobile version