रिपोर्ट , आरिफ कुरैशी। Ranchi: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक समाहरणायल सभागार में हुई. बैठक में डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान (डीडीएमए) के पुनर्गठन, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट व ऊषा मार्टिन में मॉक एक्सरसाइज, लंबित एसी/डीसी बिल के समायोजन को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये.
बेहतर आपदा प्रबंधन योजना के लिये सुझाव साझा किये
इस दौरान नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के पदाधिकारी शेखर चतुर्वेदी एवं सुषमा गुलेरिया ने बेहतर आपदा प्रबंधन योजना के लिये सुझाव साझा किये.
पीपीटी के माध्यम से उन्होंने सुरक्षा, तैयारी एवं उपाय को लेकर जानकारी दी. सुषमा गुलेरिया ने स्टेक होल्डर्स को आइडेंटिफाई व रिसोर्स यूटिलाइज करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जानकारी सभी को दी. एनआईडीएम की ओर से टर्निंग प्रोग्राम के लिये रांची जिला को आमंत्रित किया गया, जिस पर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के लिये भेजने की बात कही.
सर्वोच्च प्राथमिकता में डीडीएमपी अपडेट करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2016 में ही बनाये गये डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता में अपडेट करने के निर्देश दिये. इसके लिए अपर समाहर्त्ता, रांची को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स को जिला प्रशासन से समन्वय के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त करते हुए यथाशीघ्र सूची उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि घटना की तत्काल जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध हो यह सभी स्टेक होल्डर्स सुनिश्चित करें.
उपायुक्त ने कहा कि इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आपदा के समय समन्वयी व्यक्ति/पदाधिकारी का मोबाइल नंबर आवश्यक रुप से हो, उन्होंने सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, एयरपोर्ट आदि स्टेक होल्डर्स को नोडल पदाधिकारियों की जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा करने को कहा ताकि किसी भी समय उनसे समन्वय स्थापित किया जा सके.
उपायुक्त ने बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट पर भूकंप व मेसर्स ऊषा मार्टिन में केमिकल इमरजेंसी पर मॉक एक्सरसाइज की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले टेबल टॉप एक्सरसाइज पर सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिया.
बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट में 4 फरवरी एवं ऊषा मार्टिन में 11 फरवरी को मॉक एक्सरसाइज किया जायेगा. उपायुक्त ने आपदा से संबंधित लंबित एसी-डीसी बिल के समायोजन का भी निर्देश दिया. मौके पर जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित सभी स्टेक होल्डर्स एवं उनके प्रतिनिधि समेत जिला के सभी बीडीओ-सीओ ऑनलाइन मीटिंग से जुड़े थे.