राज्य ब्यूरो, आरिफ कुरैशी
रामगढ़ थाने में शांति समिति की हुई बैठक
रामगढ : रामगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में की गई इसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के द्वारा कहा गया कि जिनको रंग पसंद नहीं है कृपया उन्हें रंग न लगाया जाए। इस मौके पर कमल बगड़िया , अनमोल सिंह राजेश ठाकुर , विमल बुधिया , छोटु वर्मा , छोटू पटेल , गोपाल शर्मा ,परविंदर सिंह , भोपाली , अनुज कुमार एवं रामगढ थाना से पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार , उपेंद्र कुमार , मंजर कुमार सिंह , बीरबल हेबराम , मंटू शर्मा , अनिल कुमार , सीओ प्रतिनिधि माशूक अली मौजूद थे।