Site icon Hindi Palace

रामगढ़ पुलिस एवं मुक्ति धाम संस्था ने मिलकर करवाया दाह संस्कार

रामगढ़ पुलिस एवं मुक्ति धाम संस्था ने मिलकर करवाया दाह संस्कार

राज्य ब्यूरो , आरिफ कुरैशी।  रामगढ़ के न्यू कॉलोनी बगीचा स्थित श्रीनिवास चौधरी के आवास में श्रीमती पुष्पा शुक्ला जिनके पति देव का नाम कुंदन शुक्ला ने लटक कर आत्महत्या कर ली थी। श्रीमती पुष्पा शुक्ला के शव को तीन दिनों तक इंतजार करने के बाद भी लेने के लिए कोई नहीं आया।

रामगढ़ पुलिस एवं मुक्ति धाम संस्थान ने सहयोग कर गांधी घाट पर इनका अंतिम संस्कार करवाया। मुक्तिधाम संस्थान ने निःशुल्क जलावन उनके दाह संस्कार के लिए उपलब्ध कराकरआवश्यक सहयोग देकर यह कार्य किया। कमल बगड़िया प्रबंधक , मुक्ति धाम संस्था।

 

Exit mobile version