झारखण्ड ब्यूरो : आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट , Ramgarh: सड़क सुरक्षा माह के तहत गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधि रामगढ़ के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन सिदो कान्हू स्टेडियम में किया गया.
इसमें उपायुक्त ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने सर्वप्रथम सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करने के उपरांत मैच का शुभारंभ किया. टॉस मीडिया प्रतिनिधियों की टीम ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों की टीम ने 16 ओवर में 95 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन रामगढ़ की टीम ने 11 ओवर 2 गेंद में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. विजेता टीम जिला प्रशासन एवं उपविजेता टीम मीडिया प्रतिनिधि को एसपी अजय कुमार के द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
वहीं खेल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ से अनुराग कुमार तिवारी को दिया गया.