स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुपम के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रही पूछताछ
Ranchi: स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर हत्याकांड में शामिल कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों से फिलहाल पूछताछ हो रही है. दो अगस्त 2024 की रात दारोगा अनुपम की रांची के कांके रिंग रोड पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या डीजल चोर गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने झारखंड के कई शहरों में रेड कर अनुपम हत्याकांड में शामिल दो अपराधियो को गिरफ्तार भी कर लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
आपको बता दें कि 2 अगस्त की रात जब सब-इंस्पेक्टर अनुपम अपनी बाइक से अकेले अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान डीजल चोरी करते चोरों से उनकी भिड़ंत हो गई थी. इसी दौरान अनुपम को अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई. फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जिस रात अनुपम की गोली मारकर हत्या की गई थी, उसी दिन वहां पर कई अपराधी मौजूद थे. ऐसे में रांची पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. अनुपम मर्डर केस को लेकर जल्द ही रांची पुलिस के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी.