रिपोर्ट, राज्य ब्यूरो : आरिफ कुरैशी। Ranchi : हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. हजारीबाग पुलिस ने पत्नी को जलाने के आरोप में रविवार की देर शाम जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एसडीओ को गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय फरार चल रहे थे.
गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2024 को तत्कालीन सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी थीं. उनका इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गयी.
बता दें कि अनीता देवी के निधन के बाद उनके भाई राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाने में बहन के ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके जलने की घटना में अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे.
इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही टीम को मामले की जांच करने और छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था.