pm and home minister comming to jharkhand

झारखंड दौरे पर आ रहे पीएम और गृह मंत्री को सरना धर्म कोड पर करनी चाहिए बात : कांग्रेस

Ranchi : लोकसभा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में राजनीतिक पार्टीयां बयान दे रही हैं. साथ ही एक दूसरे को बयानों के माध्यम से घेरने में लगी हुई हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने पीएम मोदी और बीजेपी को जम कर कटघरे में खड़ा किया.
श्री सिन्हा ने कहा कि पीएम मंहगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं कर रहे हैं. 10 साल में देश में भ्रष्टाचार के स्कूल खोल रखे हैं. मुद्दे की दिशा बदलने का काम बीजेपी के लोग के रहे हैं. झापा डाल के चंदे की वसूली की जाती है
. जिसका जीता-जागता चुनावी बॉड है. केंद्रीय एजेंसियों का हाल सभी लोग जानते हैं. बिना कागजी कार्यवाही के अडानी को केरल में टेंडर दे दिया गया. पांच एयरपोर्ट ऐसे ही दे दिया गया.
असम पुलिस में कैश के बदले में नौकरी मामले में पल्लवी शर्मा को गिरफ्तार किया है. पल्लवी शर्मा बीजेपी सांसद की बेटी हैं.

पीएम को किसानों से नहीं अडानी से प्रेम है
पीएम का प्रेम किसानों से नहीं अडानी से है. एमएसपी पर बात नहीं होती है. अहमदाबाद में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है. सरना धर्म कोड की बात झारखंड में पीएम और गृह मंत्री को करनी चाहिए.
मणिपुर में किस तरह से आदिवासियों पर बर्बरता की गई. झारखंड आने से पहले पीएम को माफी मांगनी चाहिए. और इन 10 सालों में सरना धर्म कोड पर बीजेपी ने क्या किया इस पर बोलने की जरूरत है. विजय माल्या, नीरव मोदी और चोकसी को नहीं ला पाये और बात कर रहे हैं कि हम राम को लाये हैं.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *