Site icon Hindi Palace

पेट पूजा (स्वादिष्ट खाने का अड्डा) को आरिफ कुरैशी ने उद्घाटन किया।

पेट पूजा (स्वादिष्ट खाने का अड्डा)

झारखण्ड ब्योरो : आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट,

रामगढ़ शहर के थाना चौक में शुक्रवार की शाम पेट पूजा का शुभारंभ आरिफ कुरैशी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस पेट पूजा (स्वादिष्ट खाने का अड्डा) का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा व समाज सेवी अरिफ क़ुरैशी के द्वारा किया गया। वही समाज सेवी अरिफ क़ुरैशी ने उपस्थित लोगों से कहा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठाएं और कहा की इस मार्ग में इसकी जरूरत थी और खाने की गुणवता की भी तारीफ करते हुए कहा की लोगों ने इसका आनंद उठाया । वही दुकान के संचालक मनीष सिन्हा ने कहा की लोगो को अक्सर बेहतर भोजन की तलाश रहती हैं किन्तु जगह पर मौजुद नहीं होने से लोग को समय पर भोजन नहीं मिल पाता है। इस मौके पर संचालक मनीष सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की शहर के मुख्य मार्ग जहाँ शहर के लगभग सभी बैंक मौजुद हैं और आम ग्राहकों का आना जाना भारी सख्या में लगा रहता हैं। उन्हें सुविधा पहुँचाने के लिए यह अति आवश्यक थी। जिसको लेकर इसका शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अनव सिन्हा, राहत हुसैन, नावेद हुसैन, मोनिका सिन्हा, किरण सिन्हा, शकील अहमद,कमाल खान , देवराज़ मोइत्रा, गोल्डन ,तबरेज जमाल खान, अनिल कुमार , बेलाल कुरेशी, रेहान कुरेशी, बाबू खान लारा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version