Ranchi : राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित जाने-माने अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक अस्वस्थ हैं. शारीरिक परेशानियों के चलते उन्हें बुधवार को धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गहन चिकित्सा के पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर चिकित्सा लाभ के लिए दिल्ली रेफर किया है. संभावना है कि उन्हें ऑपरेशन और दूसरे ट्रीटमेंट के लिए 1 नवंबर को दिल्ली में भेजा जाए.
100 Motivational Quotes : सकारात्मक सोच और सफलता के लिए प्रेरक उद्धरण –
मुकुंद नायक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 6-7 माह से पद्मश्री नायक शारीरिक तौर पर अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. कभी हाथ तो कभी पैरों में कंपन की समस्या लग रही थी. पहले तो इसे बढ़ती उम्र का असर समझा गया. फिर डिवाइन हॉस्पिटल और फिर डॉ विंध्याचल से ट्रीटमेंट शुरू कराया गया. इस दौरान जांच में सर्वाइकल इंजरी की बात सामने आयी. इसके असर से श्री नायक के शरीर के ऊपरी एवं निचले हिस्से ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया. उन्हें स्पाइनल कॉर्ड में बढ़ती दिक्कतों के चलते पहले तो पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया. अब दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर करने की बात हो रही है.