Site icon Hindi Palace

बैंक वाले अब नहीं करा पाएंगे गुंडों से रिकवरी 

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर एसएलबीसी की बैठक में शामिल

रांची । एसएलबीसी की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक एम कार्तिकेयन ने की। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रिकवरी एजेंटों केबैंक लोन रिकवरी माध्यम से आम लोगों और भोले-भाले ग्रामीणों को डराकर पैसा सूली की प्रवृत्ति पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे बैंकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

वित्त मंत्री ने बताया कि उन्होंने आरबीआई के प्रतिनिधि से कहा कि सभी जिलों के एसपी को इससे संबंधित गाइडलाइन भेजी जाए, ताकि ऐसी अमानवीय घटनाओं को रोका जा सके। कमर्शियल बैंक 9-11 प्रतिशत की दर पर ऋण देते हैं। इसके बावजूद छोटे बैंक, एनबीसी बैंकों के माध्यम से लोग 22 से 30 प्रतिशत तक ब्याज दर पर ऋण लेते हैं। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन प्रसाद ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में बैंक ही जिम्मेदार होंगे।
इसके पूर्व एसएलबीसी की बैठक की औपचारिक शुरुआत करते हुए जीएम मनोज कुमार ने कहा कि सीडी रेशियो पहली बार 50 प्रतिशत से ऊपर हुआ है। 30 सितंबर 2023 को जहां यह अनुपात 45.04% था, वहीं 30 सितंबर 2024 को यह बढ़कर 50.22% हो गया है।

Exit mobile version