मुस्लिम समाज निश्चित रूप से बदलेगाः हफीजुल हसन

मुस्लिम समाज निश्चित रूप से बदलेगाः हफीजुल हसन

रिपोर्ट : आरिफ कुरैशी . Ranchi: झारखंड माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन रांची के तत्वावधान में अंजुमन प्लाजा मौलाना आजाद हॉल में एकदिवसीय सम्मेलन हुआ. राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. कहा कि मुस्लिम समाज निश्चित रूप से बदलेगा.
क्योंकि समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं और बच्चों को शिक्षित करने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं. हर घर में शिक्षा का दीप जलाने के लिए दुनियाई भाषा ज्ञान से अवगत कराने की जरूरत है. ताकि बच्चे पढ़ लिखकर देश और राज्य का नाम विदेशों तक पहुंचा सकें. इसके लिए सभी माता पिता को अपने बच्चों को दो घंटे का समय देना चाहिए. उनसे बातचीत करना चाहिए.

मंत्री ने अधिवक्ताओं ने अंजुमन के साथ मिलकर लीगल सेल का जो काम शुरू किया है, उसकी प्रशंसा की. कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, जज, अधिवक्ता सभी को अलग-अलग फैकल्टी में इसी तरह का काम करने की जरूरत है.

हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ए अललाम ने कहा कि समाज को आगे बढ़ा सकते हैं. हमें इस्लाम ने जो भाईचारा का संदेश दिया है उसे सभी के बीच फैलाना है. डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि हम भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाए हैं. जब तक एक नहीं होंगे तब तक कामयाबी नहीं मिलेगी. एक दूसरे को मदद करने की जरूरत है. अधिवक्ताओं द्वारा संवैधानिक तरीके से हम अपने अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मुमताज खान ने अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि आज संविधान में छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है. अल्पसंख्यको के मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है.

मौके पर कलाम रशीदी, मो इबरार, मुस्लिम चौधरी, ख़ैरुल्लाह, अधिवक्ता शमीम, इकबाल, मजहर खान, अजहर, परवेज़, गुफरान, रऊफ अंसारी, मो शमीम, नदीम, मो शाहिद, इम्तियाज अशरफ, मो फहीम, सुरैया जबीं, खालिदा हया, आबरू बेगम, सिम्मी परवीन, मोदब्बीर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.

 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *