Site icon Hindi Palace

मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति द्वारा नव निर्वाचित विधायक माननीय निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी का भव्य स्वागत सह आभार प्रकट कार्यक्रम सम्पन्न।

मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति द्वारा नव निर्वाचित विधायक माननीय निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी का भव्य स्वागत सह आभार प्रकट कार्यक्रम सम्पन्न।

रिपोर्ट, आरिफ कुरैशी। मांडू : मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान मे मांडू विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक माननीय निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो का स्वागत किया गया।

स्वागत की शुरुवात कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावों द्वारा सैनिक ड्रम के ताल पर सभागार मे स्वागत पर चार चांद लगा दिया।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता मुख्य संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष ज़नाब शाहिद सिद्दीकी ने किया ।मंच का संचालन प्रधान महासचिव श्री लाल धन महतो ने की।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधयाक श्री तिवारी महतो ने कहा की 24फरवरी से आगामी विधानसभा सत्र मे मांडू को अनुमंडल बनाने,दाड्डी प्रखंड को रामगढ़ जिला मे शामिल कराने,करमा और सारुबेड़ा पंचायत को प्रखंड का दर्जा दिलाने का काम करेंगे।
साथ हि साथ सभी राजनितिक दल के चाहे किसी की सरकार हो,मुझे मुख्य मंत्री के पास भी जाना होगा तो मै उक्त मांग पुरा करावूंगा।
आज के स्वागत सह आभार प्रकट कार्यक्रम मे विक्षिष्ठ अतिथि के रूप मे श्री भोला तुरी जिला परिषद सदस्य भाग 1,अमरेंद्र गुप्ता मुख्य संरक्षक,श्री बैजनाथ राम मांडू डीह मुखिया,अतहर अली निदर्शक दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन,संदीप कर माली ।

आज के कार्यक्रम मे स्वंत्रता सेनानियों के परिजन ,राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट मे आशिराज की माता अंजू देवी, आयशा शिद्दीकी नेशनल बॉक्सिंग को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।

आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित नरेश हेम्ब्रोम मांडू प्रखंड अध्यक्ष, इनामूल दाड्डी प्रखंड अध्यक्ष,कमरुल हसन करमा प्रखंड अध्यक्ष,युगेश्वर रविदास चुरचू प्रखंड अध्यक्ष, गुलाम रब्बनी,धनेश्वर हांसदा,अल्लाउद्दीन,गोविंद साव,मो नईम,रामबृक्ष महतो,पंकज गुप्ता उप मुखिया मांडू चट्टी

Exit mobile version