Site icon Hindi Palace

रांची के नामकुम में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Land trader shot dead in Namkum, Ranchi

Ranchi : जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना रविवार की दोपहर जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली में हुई है. जहां जमीन कारोबार से जुड़े मधु राय नाम के व्यक्ति की बाइक सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधु राय अपने स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आये अपराधियों ने मधु राय पर ताबड़तोड़ 12 गोलियां चलायी. जिससे मौके पर ही मधु की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि किस विवाद को लेकर मधु राय को गोली मारी गयी, अब तक इसकी सही वजह सामने नहीं आयी है.

हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि जमीन कारोबार को लेकर मधु राय को गोली मारी गयी है. पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

 

Exit mobile version