Site icon Hindi Palace

Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में पोस्टर वार, झामुमो का नारा हेमंत दुबारा, भाजपा को रोटी बेटी माटी का सहारा

Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में पोस्टर वार

Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में पोस्टर वार, झामुमो का नारा हेमंत दुबारा, भाजपा को रोटी बेटी माटी का सहारा

रांची: झारखंड में पहले फेज के चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया. 13 नवंबर को 43 सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. लिहाजा, आसमान में उड़न खटोलों की संख्या बढ़ गई है. सभी पार्टियां वोटरों को रिझाने में जुटी हैं. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री समेत तमाम दलों के बड़े-बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है.

सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण, यूसीसी, घुसपैठ, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, क्राइम, पलायन जैसे मुद्दे छाए हुए हैं. दूसरी तरफ राजधानी में पोस्टर वार चल रहा है. भाजपा और झामुमो के बीच जनहितैषी साबित करने की होड़ मची हुई है.

राजधानी के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पीएम मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर दिखाए दे रहे हैं. इससे यह भी साफ हो गया है कि इंडिया गठबंधन के लिए हेमंत सोरेन चेहरा हैं. तो वहीं एनडीए के लिए पीएम मोदी. झामुमो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर के साथ नारा दिया है ‘एक ही नारा, हेमंत दुबारा’.

इसके अलावा 40 लाख झारखंडियों को सर्वजन पेंशन के तहत 1000 हजार रुपए प्रति माह पेंशन की गारंटी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ-साथ झामुमो ने सबसे ज्यादा फोकस मंईयां सम्मान योजना पर किया है. सीएम हेमंत की तस्वीर के साथ विशाल पोस्टर लगाए गये हैं. इसमें ‘दिसंबर से हर मंईयां को 2500 रुपए का उपहार, हर बहना को हर साल 30 हजार’ का नारा दिया गया है.

 

Exit mobile version