jac 12th result 2024

जैक 12th रिजल्ट: इंटर आर्ट्स में जीनत परवीन, साइंस में स्नेहा और कॉमर्स में प्रतिभा साहा स्टेट टॉपर

Ranchi: जैक 12th रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. जिसमें इंटर आर्ट्स में गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल कांके की जीनत परवीन स्टेट टॉपर बनी.  रिजल्ट यहाँ देखें
दूसरा स्थान बाहमनी धान ने हासिल किया जो एसएस हाई स्कूल खूंटी की छात्रा है.
तीसरे स्थान पर दीपाली कुमारी रही जो उर्सुलाइन इंटर कालेज की छात्रा है. यह भी पढ़ें :  मिलियन बिलियन ट्रिलियन का मतलब क्या होता  है – Million Billion , Trillion ka Matlab kya hota hai ।
वहीं, साइंस में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की स्नेहा स्टेट टॉपर है. दूसरा स्थान इंटर साइंस कॉलेज की रितिका कुमारी ने प्राप्त किया. तीसरा स्थान बैजनाथ जालान कॉलेज के पंकज कुमार साहू ने हासिल किया. जैक 12th रिजल्ट
कॉमर्स में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रतिभा साहा ने प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरा स्थान उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की रिया कुमारी ने हासिल किया. तीसरा स्थान उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की सृष्टि कुमारी ने हासिल किया.
इस बार परीक्षा में कुल 3 लाख 44 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. साइंस मे कुल छात्र 94433 शामिल थे. इसमे से 68203 पास हुए. इनमें से 72.70 फीसदी पास हुए है.
कॉमर्स में कुल छात्र 25907 परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से 23235 पास हुए. 90.60% सफल हुए. इनमें से 61% 1st डिवीजन है.
आर्ट्स में कुल छात्र 2 लाख 24 हजार 502 शामिल हुए थे. इनमें से 2 लाख 6 हजार 685 सफल हुए. 93.7 फीसदी छात्र सफल है. इनमे से 40.78 1st है.

कंप्यूटर वायरस क्या है – What is a Computer Virus ? 

Google Meet क्या है? और Google Meet का उपयोग कैसे करें.

6G Communication Technology:  दूरी का नया रिकॉर्ड

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *