राज्य ब्यूरो, आरिफ कुरैशी
रामगढ़: सोमवार को छतरमांडू स्थित समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित एनआईसी कक्ष में सदर अस्पताल रामगढ़ में आयुष्मान भारत/आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव का चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
साक्षात्कार (दक्षता जांच )में कुल 25 कंप्यूटर ऑपरेटर एवं 10 सीनियर एग्जीक्यूटिव पद हेतु अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
साक्षात्कार के दौरान मुख्य रूप से सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री बिरेंद्र प्रसाद, प्रशासक नगर परिषद रामगढ़ श्री मनीष कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर पल्लवी कौशल, चिकित्सा पदाधिकारी सिविल सर्जन कार्यालय डॉ विवेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।