राज्य ब्यूरो , आरिफ कुरैशी।
रामगढ़: रामगढ़ चुट्टूपालू घाटी में फिर हुई एक की मौत। ओरमांझी आनंदी बस्ती के रहने वाले शमीम अंसारी अपनी पत्नी के साथ हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल में सवार मैयत को मिट्टी देने के लिए ओरमांझी से रामगढ़ जरियो बस्ती जा रहा था
इसी क्रम रास्ते पर गंडके चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित ट्रेलर ने अपने चपेट में लिया और मोटरसाइकिल सवार शमीम अंसारी का सर हेलमेट सहित टायर के नीचे आ गया और पत्नी झटका से दूर फेंका गई पत्नी चोटिल हुई
मौके पर पहुंची पुलिस रामगढ़ सदर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया जहां हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया डेड बॉडी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।