Site icon Hindi Palace

IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, सीएस की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने किया अनुशंसा

puja singhal

Ranchi: IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म कर दिया गया है. CS की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने उन्हें निलंबन से मुक्त करने की अनुशंसा की थी. इस अनुशंसा पर Puja Singhal का निलंबन कार्मिक ने खत्म कर दिया है.

संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. उन्हें कार्मिक में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि बीते सात दिसंबर 2024 को पूजा सिंघल को 28 महीनों बाद बड़ी राहत मिली थी. झारखंड की PMLA कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मई 2022 में गिरफ्तार किया था.

कोर्ट ने उन्हें दो-दो लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी थी. इसी के साथ उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराने के लिए भी कहा गया था.

 

Exit mobile version