रामगढ : आज अल फातिमा पब्लिक स्कूल में दसवीं के छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। आयोजन की जिम्मेवारी स्कूल की नौवीं की छात्राओं ने मिलकर किया। जिसमें स्कूल मैनेजमेंट के कई आला अधिकारी मौजूद थे और स्कूल में बहुत सारे अभिभावक और बच्चों ने भी शिरकत की और आयोजन को सफल बनाया।
स्कूल में अतिथि समाज सेवी आरिफ कुरैशी जी ने बच्चों को सफलता की कामना की और उनकी हौसला अफजई कि। स्कूल के प्राचार्य महोदय मो जहीरूद्दीन अपने बच्चों को गिफ्ट दिया और उनके एग्जाम के लिए उन्हें मार्गदर्शन भी दिए और पुरानी बातों को याद दिलाते हुए आने वाले भविष्य में अच्छा करने की और समाज को सुधार करने के लिए योगदान देने के लिए सभी को प्रेरित किया इस समारोह में शामिल शिक्षिकाएं जोया कुरैशी, नरगिस परवीन, हिना परवीन, इशरत जहांन, मुस्कान परवीन, आफरीन सदफ़ बच्चों कि हौसला अफ़ज़ई की।