राज्य ब्यूरो , आरिफ कुरैशी।
रामगढ़ । रामगढ़ शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है। अधिकारियों के द्वारा 21 फरवरी से स्पेशल ड्राइव की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान रामगढ़ कॉलेज से लेकर रांची रोड पुल तक सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
इसके अलावा थाना चौक से लेकर बाजारटांड़ तक सड़कों का अतिक्रमण कर बैठे लोगों को भी हटाया जाएगा। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का फैसला किया है।
रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार, बाजारटांड़, शनिचरा बाजार, झंडा चौक, ट्रेकर स्टैंड, बस स्टैंड, मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड, गुरुद्वारा रोड, लोहार टोला, गांधी स्कूल रोड में अतिक्रमण की वजह से सड़क ही संकीर्ण हो गई है। एक तरफ दुकानदारों के द्वारा सड़कों पर ही सामान रख दिया जाता है तो दूसरी तरफ पार्किंग की वजह से सड़क अक्सर जाम रहती है। ठेले और झुग्गी झोपड़ी वाले व्यवसायी भी सड़क पर ही सामान रखकर बिक्री करते हैं। यही वजह है कि सड़क जाम रहती है और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।
सड़क पर उतरेंगे अधिकारी
अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद, छावनी परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी सड़क पर उतरेंगे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को बताया कि अभी से ही लोगों को अतिक्रमण हटाने का संदेश दिया जा रहा है। ऑटो और रिक्शा के माध्यम से इस संदेश का प्रचार किया जा रहा है। 21 फरवरी से शुरू होने वाला स्पेशल ड्राइव लगातार चलेगा। जिन लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण किया है, वे लोग अपना सामान अभी से हटा लें। जब अधिकारियों की टीम सड़क पर उतरेगी तो किसी को भी हटाने का मौका नहीं दिया जाएगा। सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।