Site icon Hindi Palace

वाटर फिल्टर प्लांट में घुसे अपराधी, गार्ड को पीट कर लूटे कीमती सामान

राज्य ब्यूरो , आरिफ कुरैशी।

रामगढ़, 21 फ़रवरी । रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में सीसीएल क्वार्टर में बने वाटर फिल्टर प्लांट पर अपराधियों ने धावा बोला। गुरुवार की देर रात अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को पीटा और फिल्टर प्लांट के अंदर घुस गए। यहां उन्होंने ग्रिल और गेट को खोलकर कई कीमती सामान लूट लिए। अपराधियों से छुपाकर सुरक्षा गार्ड ने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक अपराधी सामान लूट कर भाग चुके थे। वाटर फिल्टर प्लांट पहुंचे सीसीएल के वरीय अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद अपराधियों की संख्या 30 से 35 होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि जितने कर्मी घायल हैं उन लोगों ने बताया कि बड़ी संख्या में अपराधी वह पहुंचे और सभी को घेर लिया। अपराधियों ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर धावा बोला और यहां मौजूद जवानों को बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस के आने से पहले ही लुटेरों का गैंग फरार हो गया था। चार जवानों को काफी चोट लगी है‌। जिनमें दो की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि वाटर फिल्टर प्लांट में अपराधियों ने धावा बोला था, इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां किसी भी तरह के उपद्रव के प्रमाण नहीं मिले। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वहां लूट हुई है। अभी तक सीसीएल के अधिकारियों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। अगर कोई शिकायत आती है तो उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version