Ranchi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार से झारखंड में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत घाटशिला से की. घाटशिला से पूर्व मुंख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भाजपा उम्मीदवार हैं. यहां नरसिंहगढ़ मैदान में आयोजित सभा में अमित शाह खूब गरजे. हेमंत सोरेन की सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि हम झारखंड में हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाने की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि परिवर्तन के लिए लड़ रहे हैं. क्योंकि यहां की सुरक्षा, आदिवासियों की जमीन, रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. यदि भाजपा सत्ता में आती है तो हम रोटी-बेटी व माटी की सुरक्षा करेंगे. बंग्लादेशी घुसपैठियों को यहां से भगाएंगे. अमित शाह ने कहा, मैं भरोसा देता हूं कि आदिवासियों की लूटी गई जमीन वापस दिलाएंगे. भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे. हेमंत की सरकार ने राज्य को पांच साल में तबाह कर दिया है.
शाह ने कहा कि चंपाई सोरेन ने जब मुख्यमंत्री रहते भ्रष्टाचार, संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज, आदिवासियों की लूटी जा रही जमीन का मुद्दा उठाया. कार्रवाई शुरू की तो इन्हें अपमानित कर सत्ता से हटा दिया गया. कोल्हान सहित पूरे झारखंड के लोग इस चुनाव में चंपाई सोरेन के अपमान का बदला जरूर लेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन बचाने को लेकर भाजपा की सरकार कड़ा कानून बनाएगी. कोई उनकी जमीन नहीं ले पाएगा. बंग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ देंगे. कोई नया घुसपैठ नहीं होन देंगे. झारखंड में तेजी से आदिवासियों की आबादी घट रही है.यह चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इसमें कई वादे किए गए हैं. सबको पूरा कर झारखंड का विकास करेंगे. सभा को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी संबोधित किया. अमित शाह ने बरकट्ठा व समरिया में भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां भी परिवर्तन के लिए लोगों से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.
Posted inNews