CBI ने JPSC घोटाले के आरोपियों के विरुद्ध मांगा वारंट

राज्य ब्यूरो , आरिफ कुरैशी।

CBI's New Portal 'BHARATPOL' To Give Probe Agencies Access To Records Of  Wanted Accused

Ranchi: CBI ने रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट से प्रथम JPSC घोटाला के 21 आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने का आग्रह किया है. CBI की ओर से कोर्ट में आवेदन देकर यह आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया जाए.

CBI ने जिनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है, वे सभी आरोपी कोर्ट से समन जारी होने बाद भी अब तक खुद या अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं.

इनके खिलाफ CBI ने मांगा वारंट
हेमा प्रसाद, डॉ. विजय प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, डॉ. हरेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, हरेंद्र नारायण चौधरी, राज महेश्वर राम, प्रदीप कुमार, चिंटू दोराई, सौरव प्रसाद, अनवर हुसैन, संदीप डूबे, शालिनी विजय, दीपू कुमार, 15. धीरेन्द्र कुमार सिंह, भगीरथ प्रसाद, मोहम्मद जियाउल अंसारी, दिनेश कुमार रंजन, सागर कुमार, पंकज कुमार और प्रमिला मुर्मू के खिलाफ CBI ने कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट जारी करने की मांग की है.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *