झारखण्ड ब्यूरो:आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट, Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. इरफान अंसारी ने नारायणपुर के पबिया निवासी कैलाश कुमार को उसकी गंभीर गलती के लिए माफ कर दिया है.
कैलाश कुमार और उसके परिवार ने मंत्री से माफी मांगते कहा कि उनसे बड़ी गलती हो गई है. कैलाश के पिता हृदय रोगी हैं.
उसने मंत्री से कैलाश को एक मौका देने की अपील की और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. इस पर डॉ अंसारी ने परिवार की भावनाओं को समझते कैलाश कुमार को माफ कर दिया.
कहा कि इस प्रकार की हरकतें सभ्य समाज के लिए उचित नहीं हैं. आप लोग बेवजह किसी के बहकावे में न आएं, स्वयं मजबूत बनें, अपने परिवार का ध्यान रखें और समाज में आगे बढ़ें.
कैलाश के परिजनों के मुताबिक, मंत्री ने सही समय पर लड़के को माफ कर दिया. जिस प्रकार की कानूनी धाराएं आरोपी पर लगाई जा रही थीं, उसके तहत उसे आजीवन कारावास तक की संभावना थी. यदि ऐसा होता तो लड़के का पूरा भविष्य बर्बाद हो सकता था.
ज्ञात हो कि डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने और उनके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. मंत्री को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, साथ ही सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो पोस्ट कर डराने की कोशिश की गई थी. घटना सामने आते ही मंत्री इरफान अंसारी के प्रतिनिधि अज़हरुद्दीन ने नारायणपुर थाना में लिखित शिकायत दी और प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग रखी. इस आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश को गिरफ्तार कर लिया था.