Site icon Hindi Palace

अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

रिपोर्ट, ब्यूरो चीफ आरिफ कुरैशी , बरकाकाना (रामगढ) l ओपी क्षेत्र में सरस्वती पूजा हर्सोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक का अध्यक्षता ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों से क्षेत्र में होने वाले सरस्वती पूजा के संबंध में जानकारी ली गई।

इसके साथ ही ओपी प्रभारी द्वारा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों का ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

किसी भी इस तरह की सूचना प्राप्त होने पर सीधे प्रशासन के लोगों को इसकी जानकारी दिया जाए। ताकि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई किया जा सके‌। उन्होंने कड़े शब्दों में कहां की शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
बैठक में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक परिचित महतो, पुअनि हरदुवन होरो अरविंद सिंह, मुखिया मोकिम अंसारी, प्रदीप शर्मा, रंजीत राम,संजय लाला, चंदन गोप, गंगाधर बेदिया, अनिल महतो, मो अली, मो इम्तियाज, जगत महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version