Site icon Hindi Palace

एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव को छह हजार घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव को छह हजार घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

रिपोर्ट , आरिफ कुरैशी। Ranchi : एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव को छह हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव काम को पूरा करने के लिए छह हजार की रिश्वत मांग था. इस मामले को लेकर आवेदक ओम प्रकाश मेहता के द्वारा आवेदन दिया गया था.

आवेदन में बताया कि “इन्हें मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम-अलौन्जा कला में अपने जमीन पर टी.सी.बी. निर्माण कार्य के लिए योजना मिली है, जिसका योजना सं0-3416007018/IF/7080903613734 है. इस योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है.

इस योजना में लगभग 25,500 /- रू0 का भुगतान हो चुका है. शेष राशि 17,000 /- रू0 का भुगतान हेतु मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए पंचायत सचिव रामेन्द्र कुमार सिन्हा को दिये तो पंचायत सचिव के द्वारा बोला गया कि पहले जो भुगतान हुआ है उसका एवं अब जो भुगतान होगा उसका मिलाकर 6,000 /- रू० दो तब आपका मास्टर रौल को आगे बढायेंगे और आपका शेष राशि का भुगतान करवायेंगे.

” इस मामले का सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन प्रतिवेदन में 6,000 /- रूपया रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया.

 

Exit mobile version